गाजीपुर में अवैध रूप से खड़े ट्रक-ट्रेलर पर कार्रवाई, वाहन चालकों में हड़कंप
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है।
बिरनो क्षेत्र में मिर्जापुर टोल प्लाजा के पास अवैध रूप से खड़े ट्रक और ट्रेलर दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे खड़े वाहनों से आवागमन में परेशानी होती है। इससे कई बार हादसे भी हो चुके हैं।
सोमवार की देर शाम बिरनो थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार ने गश्त के दौरान ऐसे कई वाहनों पर कार्रवाई की। थानाध्यक्ष ने कहा कि लापरवाही से खड़े भारी वाहनों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
ARTO प्रभारी लव कुमार सिंह ने भी फोरलेन के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है।