गाजीपुर में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर कार्रवाई, लैब में जांच के बाद होगी कार्रवाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में होली त्योहार से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों पर बड़ी कार्रवाई की है।
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया। अभियान में विभाग की टीम ने कुल 9 नमूने एकत्र किए। दुल्लहपुर में अरविंद गुप्ता की दुकान से बेसन और बूंदी के नमूने लिए गए। इसी क्षेत्र में अमन किराना स्टोर से शांति नव दुर्गा ब्रांड का पापड़ का नमूना लिया गया।
पारा बाजार में राजेश प्रजापति की दुकान से मिल्क केक और इंद्रदेव की पनीर विनिर्माण इकाई से खोया और छेना के नमूने संग्रहित किए गए। बाघीपुर में शाश्वत मार्केटिंग से बालाजी वेफर्स ब्रांड के नमकीन, नवरतन मिक्स और खट्टा मीठा नमकीन के साथ ज्वॉय लैंड ब्रांड की कन्फेक्शनरी कच्चा आम का नमूना लिया गया।
सभी नमूने उत्तर प्रदेश की खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन कुमार मिश्र और वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुलाबचंद गुप्त के नेतृत्व में की गई।
टीम में डॉ. तूलिका शर्मा, राजीव कुमार सिंह, विरेंद्र यादव, पंकज कुमार कन्नौजिया और अरविंद प्रजापति शामिल थे।