Today Breaking News

गाजीपुर में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर कार्रवाई, 45 हजार की अरहर दाल सीज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में होली त्योहार से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने विशेष अभियान चलाकर जिले की विभिन्न दुकानों से 11 नमूने लिए हैं। 
टेढ़ीबाजार के मारकीनगंज स्थित गोपाल ब्रदर्स से पुखराज ब्रांड की 448 किलोग्राम अरहर दाल सीज की गई। इसकी कीमत करीब 45 हजार रुपये है। इसके अलावा खोया मंडी रौजा, कृष्णा स्वीट्स मिश्रबाजार, देवकी स्वीट्स फूडिंग मुगलानीचक से भी नमूने लिए गए।

सैदपुर क्षेत्र में मोनू किराना स्टोर से बेसन, लक्ष्मी ट्रेडर्स से साबूदाना पापड़, अर्जुन चाट भंडार से गुलाब जामुन और रामजी मिष्ठान भंडार से बर्फी के नमूने लिए गए। कामधेनू स्वीट्स और राजेश जनरल स्टोर से भी नमूने संग्रहित किए गए।

सभी नमूने जांच के लिए उत्तर प्रदेश की खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन कुमार मिश्र और वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुलाबचंद गुप्त के नेतृत्व में चलाया गया। टीम में डॉ. तूलिका शर्मा, राजीव कुमार सिंह, विरेंद्र यादव, पंकज कुमार कन्नौजिया और अरविंद प्रजापति शामिल थे।

 
 '