किशोरी के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के रौनापार थाने की पुलिस ने रेप के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने 17 दिसंबर 2024 को पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि आरोपी निखिल कुमार रात्रि 2 बजे नाबालिग पीड़िता को पहले फैसला कर कहीं भगा ले गया।
इस मामले में पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर दानापार थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। इसी क्रम में पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर लिया। पुलिस ने जब पीड़िता का मेडिकल कराया तो मेडिकल में रेप की पुष्टि हुई जिसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। इसी क्रम में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी को किया गया गिरफ्तार मामले की विवेचना कर रहे रौनापार थाने के सब इंस्पेक्टर शिवम मिश्रा ने बताया कि आरोपी निखिल कुमार पुत्र अशोक कुमार की तलाश की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बेलहिया ढाला के पास है।
इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना का आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।