प्रेमिका ने पूर्व प्रेमी को मार डाला, बॉयफ्रेंड ने गोली मारी, वो छिपकर देखती रही
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में दिलजीत को गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। होली के दिन यानी 14 मार्च की रात को आरोपी गर्लफ्रेंड ने दिलजीत को होली खेलने के लिए बुलाया। इसके बाद गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर हत्या कर दी।
![]() |
यह सरस्वती है, जिसने राजकुमार के साथ मिलकर दिलजीत की हत्या कर दी। |
पुलिस ने दोनों को चंदौली से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक तो बरामद कर ली गई, लेकिन पिस्टल नहीं मिली है। पूछताछ में दोनों ने दिलजीत की हत्या करने की बात कबूल कर ली। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
![]() |
दिलजीत ने सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड सरस्वती के साथ पोस्ट किए थे। |
सिलसिलेवार पढ़िए पूरी खबर...
औसानगंज में रहने वाला दिलजीत उर्फ रंगोली (33) संतोष प्रसाद और नीलम देवी का बड़ा बेटा था। वह अपने पिता का शादी-ब्याह में डेकोरेशन का काम संभालता था। दिलजीत की 5 मई को शादी होनी थी। पुलिस की जांच में पता चला कि सरस्वती (28) बीते 3 साल से दिलजीत की गर्लफ्रेंड थी। दिलजीत शादी तय होने के बाद भी सरस्वती के संपर्क में रहता था।
करीब 6 महीने पहले सरस्वती चंदौली में रहने वाले राजकुमार (30) के संपर्क में आ गई। राजकुमार दिलजीत का दोस्त था। कुछ दिन बाद सरस्वती और राजकुमार के बीच अफेयर हो गया। इसी बीच दिलजीत को सरस्वती और राजकुमार के रिलेशन के बारे में पता चल गया। इस पर उसने सरस्वती को राजकुमार से दूर रहने को कहा, लेकिन वह नहीं मानी। वहीं, दिलजीत, राजकुमार और सरस्वती पर हर पल नजर रखने लगा था। बार-बार उसे मना करता और रोकता था। इसको लेकर कई बार तीनों के बीच झड़प भी हुई।
![]() |
पुलिस बोली- आरोपी मुगलसराय में छिपा था, पिस्टर अभी बरामद नहीं हुई है |
रोज-रोज की झिक-झिक से तंग आकर सरस्वती और राजकुमार ने दिलजीत को जान से मारने का प्लान बना लिया। इसके मुताबिक, होली की रात सरस्वती ने दिलजीत को घर से थोड़ी दूर पर मिलने बुलाया। जब दिलजीत वहां पहुंचा, तो सरस्वती की जगह राजकुमार बाइक से आया। सरस्वती थोड़ी दूर पर छिपकर खड़ी थी। जैसे ही दिलजीत कुछ बोल पाता, राजकुमार ने पिस्टल से दिलजीत के सीने में गोली मार दी।
गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने दिलजीत को घायल देखकर पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस दिलजीत को ट्रॉमा सेंटर ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. ने बताया कि 14 मार्च को दिलजीत उर्फ रंगोली की बाइक सवार हमलावर ने सीने में गोली मार कर हत्या कर दी थी। दिलजीत शादी-पार्टी में सजावट का काम करता था।
वारदात से पहले और बाद की कॉल डिटेल से हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस ने नंबर सर्विलांस पर लगाए तो दोनों ट्रेस हो गए। गोली मारकर मौके से फरार युवक और उसकी गर्लफ्रेंड वारदात के बाद एक-दूसरे के संपर्क में थे। हत्या के 5 दिन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनों लंबे समय से एक साथ वक्त बिता रहे थे। वारदात के बाद आरोपी पहले बनारस फिर मुगलसराय में छिपा रहा। लेकिन, मोबाइल सर्विलांस टीम की मदद से उसकी लोकेशन का पता चल गया। उसकी तलाश में कई जगह दबिश दी। फिर मंगलवार रात बनारस में जलालीपुरा क्रॉसिंग के पास से राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।