गाजीपुर में बिजली के तार और ट्रांसफॉर्मर चोरी का आरोपी सद्दाम खान गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने बिजली के तार और ट्रांसफॉर्मर चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सद्दाम खान के रूप में हुई है। वह उसिया गांव का रहने वाला है।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी जमानिया के नेतृत्व में दिलदारनगर थाना पुलिस ने आरोपी को खगनी पुलिया से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी 30 मार्च 2025 को सुबह 7 बजे की गई।
सद्दाम खान के खिलाफ दिलदारनगर थाने में तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। यह गिरफ्तारी अपराध और अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।