Today Breaking News

महाकुंभ से लौट रही बस की टक्कर, 4 की मौत, 20 घायल, एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक से टकराई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आगरा. आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया। महाकुंभ में स्नान के बाद लौट रही बस सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जाकर टकरा गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई।
बस के आधे हिस्से के परखच्चे उड़ गए। पीछे फंसे लोगों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया। क्रेन मौके पर हैं, गाड़ियों को एक्सप्रेसवे से किनारे की जा रही है।

हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल भेजा गया है। 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे के एक साइड की रोड ब्लॉक है, उसको खाली कराया जा रहा है।

अब हादसे की घटना को सिलसिलेवार पढ़िए...
यात्रियों ने बताया कि प्राइवेट स्लीपर बस बनारस से जयपुर जा रही थी। बस में अधिकांश यात्री प्रयागराज संगम से स्नान करके लौट रहे थे। बस में करीब 30 यात्री थे। सुबह करीब 5 बजे आगरा एक्सप्रेस-वे पर फतेहाबाद से 27 किमी दूर हादसा हो गया।

बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जाकर टकरा गई। बस का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त सभी यात्री गहरी नींद में थे। अचानक एक जोरदार झटका लगा। आगे की सीटों पर बैठे लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि पीछे बैठे लोग घायल हो गए हैं।

यात्री बोले- तेज धमाके के बाद चीख-पुकार मची
यात्री अपूर्व गुप्ता ने कहा- महाकुंभ में स्नान करने के बाद हम लोग आगरा लौट रहे थे। ज्यादातर यात्री सो रहे थे। सुबह 5 बजे अचानक तेज धमाका हुआ। हम लोगों की आंखें खुलीं तो देखा कि पूरी बस डैमेज हो गई थी। आगे का हिस्सा टूट चुका था। लोग बाहर निकलना चाह रहे हैं, लेकिन गाड़ी में फंस गए थे।

इसके बाद आसपास के लोग आए और खिड़कियां तोड़कर लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने सभी घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया। बस में बैठे तकरीबन सभी लोगों को चोटें आईं हैं। पुलिस आगरा के लोगों प्राइवेट गाड़ियों की मदद से पहुंचा रही है।

आगरा के रवींद्र ने कहा- बस में मेरे परिवार के 4 लोग बैठे थे। सभी घायल हैं। मैं पीछे बैठा हुआ था। ऐसा लगता है कि ड्राइवर को झपकी आ गई होगी। क्योंकि रोड पर साइड में खड़े ट्रक से बस टकराई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोग सीट से नीचे गिर गए। सामान उनके ऊपर गिर पड़ा। बस का आगे का हिस्सा और वहां लगी सीट तक टूट गई।
 
 '