Today Breaking News

गाजीपुर में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, पुलिस पहचान में जुटी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम एक दुर्घटना हुई। स्टेशन के पैलन रूम के पास डाउन मेन लाइन पर एक थ्रू ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। मृतक की उम्र लगभग 29 वर्ष आंकी गई है।
युवक जींस, शर्ट और बनियान पहने हुए था। दुर्घटना में उसका शरीर क्षत-विक्षत हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने जीआरपी पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।

जीआरपी चौकी प्रभारी मुन्ना लाल के अनुसार, मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। अधिकारी मृतक की पहचान स्थापित करने में जुटे हैं।
 
 '