Today Breaking News

50000 की रंगदारी मांगने वाले का भाई गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के कोतवाली क्षेत्र में जलेबी टकिया की दुकान लगाकर अपनी आजीविका चलाने वाले जगदीश प्रजापति से ₹50000 की रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले का मुख्य आयुक्त फरार है।
इस मामले में पीड़ित जगदीश प्रजापति ने कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर 27 मार्च को आरोप लगाया था कि भारतीय प्राइमरी पाठशाला उकरोड़ा के पास दही जलेबी टिकिया बेचने की दुकान लगता है। उसी से अपने घर परिवार का भरण पोषण करता है।

प्रार्थी के गांव के रहने वाले शातिर बदमाश बकौल सिंह प्रदीप सिंह अजीत सिंह पुत्र भगवान सिंह द्वारा प्रार्थी से ₹50000 की रंगदारी मांगी गई। इसके साथ ही रात में 12:00 बजे बकौल सिंह अपने भाइयों के साथ मिलकर पीढ़ी के घर पहुंचे और जबरदस्ती दरवाजा खुलवाकर पैसे की डिमांड करने लगे। परिजनों के द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग की आवाज सुनकर आरोपी गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। वह इस बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी बाजार की कई दुकानों से रंगदारी की मांग करते हैं। और लेते भी हैं पर डर के मारा कोई कुछ कह नहीं पाता है।

आजमगढ़ जिले की कोतवाली के प्रभारी शशि मौली पांडे ने इस घटना में शामिल एक आरोपी अजीत सिंह को हिरासत में ले लिया है। वही इस घटना में फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है जिन्हें जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सुरक्षा को देखते हुए पीड़ित के घर पर दो पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
 
 '