धोखाधड़ी में फरार चल रही ₹25000 की इनामी आरोपी अरेस्ट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले में ₹25000 की इनामी अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में 16 अप्रैल 2021 को खंड शिक्षा अधिकारी डाली मिश्रा ने कंधरापुर थाने की पुलिस को शिकायती पत्र दिया था।
आरोप लगाया- प्राथमिक विद्यालय में तैनात रेखा सिंह द्वारा चयन नियुक्ति के समय दिए गए प्रमाणपत्र दूसरे के थे। आरोपी ने शपथ पत्र, प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रशिक्षण संबंधी पत्रों में जाति प्रमाण पत्र, विकलांग प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित संबंधित प्रमाण पत्र के साथ ही भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र भी लगाया था।
जब इस मामले का सत्यापन कराया गया तो मामले के खुलासे में यह बात सामने आई कि जो भी डॉक्यूमेंट दिखाए गए हैं। वह सब फर्जी हैं ऐसे में इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। मामले का खुलासा होने के बाद शिक्षिका लगातार फरार चल रही थी। ऐसे में जिले की एसपी ने ₹25000 का इनाम भी घोषित किया था। इसी क्रम में शिक्षिका का रेखा सिंह की गिरफ्तारी की गई है।
इस मामले की विवेचना कर रहे कंधरापुर थाने के प्रभारी कष्ट कुमार गुप्ता ने बताया कि रेखा सिंह पत्नी स्वर्गीय अवनींद्र कुमार सिंह की पुलिस तलाश कर रही थी इसी बीच पुलिस को सूचना मिली थी भंवरनाथ तिराहे के पास है इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार अभियुक्ता को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।