गाजीपुर में रविवार से लापता व्यक्ति की खेत में मिली लाश, तीन बच्चों के परिवार में कोहराम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र के बसूका गांव में सोमवार को एक मजदूर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान लाल बहादुर राजभर (55) के रूप में हुई। वह रविवार से लापता थे। बसूका गांव के सिवान में एक ट्यूबवेल के पास खेत किनारे औंधे मुंह पड़ा शव ग्रामीणों ने देखा। मृतक नटवा के बारी के रहने वाले थे। वह मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।
मृतक नटवा के बारी के रहने वाले थे। वह मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। लाल बहादुर के परिवार में पत्नी लाची देवी के अलावा दो पुत्र झब्बू (18), छठु (14) और एक पुत्री खुशी हैं। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने शव की पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी। परिजन शव को घर ले गए। मृतक के परिवार ने बताया कि रविवार से वह लापता थे और परिवार के लोग उनकी तलाश कर रहे थे। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। गहमर कोतवाल अशेष नाथ सिंह का कहना है कि घटना की कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि अगर कोई सूचना या तहरीर मिलेगी तो उचित कार्रवाई की जाएगी।