Today Breaking News

उमर अंसारी के खिलाफ 2 मामलों में चार्ज तय, अब्बास कोर्ट में नहीं हुए पेश, 2 अप्रैल को अगली सुनवाई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ में विधायक अब्बास अंसारी कोर्ट में पेश नहीं हुए। उनके भाई उमर अंसारी कोर्ट में उपस्थित हुए। कोर्ट ने उमर अंसारी के खिलाफ दो मामलों में चार्ज तय किया है।
अब्बास अंसारी को तीन अलग-अलग मामलों में पेशी के लिए बुलाया गया था। ये मामले थाना कोतवाली और दक्षिण टोला में दर्ज हैं। इनमें आचार संहिता का उल्लंघन और हेट स्पीच शामिल हैं।

पहला मामला शहर कोतवाली का है। एसआई गंगाराम बिंद की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। इसमें सदर विधायक अब्बास अंसारी पर चुनाव के बाद प्रशासन को रोककर हिसाब किताब करने की धमकी देने का आरोप है।

दूसरा मामला दक्षिण टोला थाना क्षेत्र का है। तत्कालीन निरीक्षक पंकज कुमार सिंह की शिकायत पर 12 फरवरी 2022 को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने अब्बास अंसारी, उमर अंसारी समेत छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।
विधायक अब्बास अंसारी के भाई उमर अंसारी।
तीसरा मामला भी शहर कोतवाली क्षेत्र का है। एसआई राजेश कुमार वर्मा की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ। 27 फरवरी 2022 को विधानसभा चुनाव के दौरान बिना अनुमति रोड शो निकालने का आरोप है।

इस मामले में उच्च न्यायालय ने आरोपियों पर कार्रवाई पर रोक लगा रखी है। कोर्ट ने सभी तीनों मामलों की अगली सुनवाई के लिए 2 अप्रैल की तारीख तय की है।
 
 '