गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में स्टार नाइट में ज्योतिका टंगरी, विभोर पराशर ने बॉलीवुड गानों से बांधा समां
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के महर्षि विश्वामित्र ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज में आरोहण 2.0 का भव्य आयोजन किया गया। सात दिवसीय इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों का विशेष समावेश रहा।
स्टार नाइट के दौरान बॉलीवुड के मशहूर गायक ज्योतिका टंगरी और विभोर पराशर ने शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का उद्घाटन आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. डॉ. एस.एन. शंखवार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
दोनों कलाकारों ने बॉलीवुड के हिट गानों से समां बांध दिया। उनकी जोश भरी प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभोर पराशर ने कहा कि आरोहण 2.0 कला और संस्कृति को साझा करने का अनमोल मंच है। ज्योतिका टंगरी ने संगीत को दिलों को जोड़ने वाला माध्यम बताया।
आरोहण के तहत नृत्य, गायन, नाटक और कविता पाठ के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने इस दौरान अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रो. शंखवार ने कहा कि आरोहण जैसे कार्यक्रम समाज में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने का बेहतरीन मंच हैं।