Today Breaking News

गाजीपुर में ट्रेन में मिला अवैध शराब का जखीरा, जब्त

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है। प्रयागराज के सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से मिली सूचना पर ट्रेन नंबर 12488 सीमांचल एक्सप्रेस की जांच की गई।
सूचना में बताया गया था कि ट्रेन के कोच B2 और B3 के गेट की अलमारी में कुछ संदिग्ध बैग रखे हैं। साथ ही कोच S6 और S7 के बाथरूम में भी शराब होने की जानकारी मिली थी। दिलदारनगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर ट्रेन के पहुंचने पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने स्लीपर और एसी बोगी की जांच की।

जांच में 12 बैग बरामद किए गए। इन बैगों का कोई दावेदार सामने नहीं आया और कोई संदिग्ध व्यक्ति भी नहीं मिला। बैगों में विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब मिली। इनमें 71 बोतल किंगफिशर बियर (500 ML), 10 बोतल ब्लेंडर प्राइड (750 ML), 7 बोतल सिग्नेचर (750 ML), 9 बोतल रॉयल स्टेज (750 ML) और 200 बोतल आफ्टर डार्क (180 ML) शामिल हैं।

कुल बरामद शराब की मात्रा 91 लीटर है, जिसकी कीमत लगभग 60,250 रुपए आंकी गई है। इस कार्रवाई में जीआरपी दिलदारनगर से निरीक्षक मुन्नालाल समेत 6 कर्मी और आरपीएफ पोस्ट दिलदारनगर से उप निरीक्षक नवीन कुमार समेत 3 कर्मी शामिल थे।
 
 '