Today Breaking News

गाजीपुर में एक मुश्त समाधान योजना में 55 करोड़ रुपए जमा, 73 हजार उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में एक मुश्त समाधान योजना के तहत बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने बिजली बिल माफी का लाभ उठाया है। 15 दिसंबर से 28 फरवरी तक चली इस योजना में कुल 3.60 लाख पात्र उपभोक्ताओं में से 73,218 लोगों ने पंजीकरण कराया है।
इन उपभोक्ताओं ने अब तक 55 करोड़ रुपए की राशि जमा की है। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को एक माह के भीतर बची हुई राशि जमा करनी होगी। जिन उपभोक्ताओं ने किस्तों में भुगतान का विकल्प चुना है। उन्हें हर माह का बिल और किस्त समय पर जमा करना होगा। ऐसा न करने पर वे ब्याज माफी के लाभ से वंचित हो जाएंगे।

प्रथम खंड में 1.23 लाख पात्र उपभोक्ताओं में से 20,539 ने पंजीकरण कराया है और 16.19 करोड़ रुपए जमा किए हैं। द्वितीय खंड में 66,237 पात्र उपभोक्ताओं में से 17,108 ने 12.58 करोड़ रुपए जमा किए हैं। जमानियां खंड में 67,945 पात्र उपभोक्ताओं में से 13,644 ने 11.77 करोड़ रुपए जमा किए हैं। सैदपुर खंड में 1.02 लाख पात्र उपभोक्ताओं में से 21,927 ने 16.03 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।
 
 '