Today Breaking News

गाजीपुर में बाइक की डिग्गी से नकदी और जरूरी दस्तावेजों से भरा बैग चोरी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र में स्थित उप डाकघर सतरामगंज में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। एजेंट शाहरुख खान की बाइक की डिग्गी से बदमाशों ने नकदी से भरा बैग चोरी कर लिया। मनिया गांव निवासी शाहरुख खान उप डाकघर में एजेंट के रूप में कार्यरत हैं।
शनिवार सुबह वह कलेक्शन किए गए पैसों के साथ डाकघर पहुंचे। उन्होंने अपनी बाइक मुख्य गेट के बाहर चबूतरे पर खड़ी की और अंदर चले गए। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि बाइक की डिग्गी खुली हुई थी और बैग गायब था।

बैग में लगभग 60 हजार रुपए नकद के अलावा कई ग्राहकों की पासबुक, खाता संबंधी गोपनीय जानकारियां, आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। घटना की सूचना मिलते ही गहमर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी यहां से बाइक और अन्य सामान चोरी हो चुके हैं। डाकघर कर्मचारियों ने बताया कि लाखों रुपए के लेनदेन के बावजूद उप डाकघर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। लोगों ने डाक अधीक्षक गाजीपुर से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की है।
 
 '