गाजीपुर में भीषण आग से 6 झोपड़ियां जलीं, 4 गाय और 2 बछड़ों की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर के गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग ने बड़ा नुकसान किया है।
जगदेव दुर्गा मंदिर प्रांगण के पास स्थित बालकिशन यादव और चंद्रजीत यादव के परिवार की पांच झोपड़ियां पूरी तरह जल गईं। इस हादसे में चार गाय और दो बछड़ों की मौत हो गई। परिवार के सदस्य शाम को पशुओं को बांधकर घर गए थे।
किसी ने फोन पर आग लगने की सूचना दी। जब तक परिजन मौके पर पहुंचे, सब कुछ जलकर राख हो चुका था। स्थानीय लोगों के अनुसार आग ने विकराल रूप ले लिया था। इस कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
तहसीलदार पंकज कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। हल्का लेखपाल शिवा यादव ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को सहायता का भरोसा दिलाया।