Today Breaking News

गाजीपुर में 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और अन्नप्राशन समारोह संपन्न, योगी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद ब्लॉक मुख्यालय पर सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसडीएम संजय यादव, तहसीलदार जया सिंह और खंड विकास अधिकारी की उपस्थिति में गोद भराई और अन्नप्राशन समारोह संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। महिलाओं को फल, पौष्टिक आहार, पोषण किट और अन्य जरूरी सामान दिया गया। अधिकारियों ने माताओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और नियमित स्वास्थ्य जांच की सलाह दी।



छह माह के शिशुओं का अन्नप्राशन भी कराया गया। बच्चों को पहली बार खीर खिलाई गई। माताओं को बच्चों के पोषण से जुड़ी जानकारी दी गई। साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और पोषण अभियान की जानकारी भी दी गई।

एसडीएम कासिमाबाद ने कहा कि सरकार मां और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि मां और बच्चे का पोषण स्वस्थ समाज की नींव है।

कार्यक्रम में गर्भवती महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहुएं, ग्राम प्रधान और स्थानीय लोग मौजूद रहे। आंगनवाड़ी सुपरवाइजर उषा किरण पांडे, लक्ष्मी गुप्ता, शिव कुमारी सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।
 
 '