Today Breaking News

गाजीपुर में 15 लोग गिरफ्तार, जानिए मामला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले की मुहम्मदाबाद पुलिस ने जफरपुरा मुहल्ले में एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अनस खां के नवनिर्मित मकान में छापेमारी कर 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 30,460 रुपये नकद, लकी ड्रा टिकट, कैल्कुलेटर, मोबाइल फोन और लेखन सामग्री बरामद की गई है।
कोतवाली प्रभारी रामसजन नागर के अनुसार, यह कार्रवाई गोपनीय सूचना के आधार पर की गई। वरिष्ठ उप निरीक्षक लाल बहादुर सिंह के नेतृत्व में चार टीमों ने छापेमारी की।

गिरफ्तार आरोपियों में जफरपुरा के विरेंद्र यादव, शाहनिंदा के सोनू चौधरी, सदर रोड के अजय गुप्ता शामिल हैं। इसके अलावा साहिब-ए-आलम, बाबर अली, सुभाष बिंद, रामानंद वर्मा, राजकुमार राम और राहुल सैनी को भी पकड़ा गया। वकीलबाड़ी के मोहम्मद इल्ताफ, रौजा शाहनिंदा के गिरधारी राम, भरत कुमार गुप्ता, नसीम, करन सागर और मेराज अहमद भी गिरफ्तार किए गए।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया है। रविवार को सभी का चालान कर दिया गया है।
 
 '