गाजीपुर में यूपी बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन शुरू, 5 केंद्रों पर 8.31 लाख कॉपियां जांचेंगे 4188 परीक्षक
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बुधवार से प्रारंभ हो गया है। गाजीपुर जिले के पांच मूल्यांकन केंद्रों पर कुल 8 लाख 31 हजार कॉपियों की जांच की जाएगी।
इन कॉपियों में इंटरमीडिएट की 3.66 लाख और हाईस्कूल की 4.65 लाख कॉपियां शामिल हैं। मूल्यांकन के लिए 4,188 परीक्षकों की नियुक्ति की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा के अनुसार, सभी मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच कापियों का मूल्यांकन किया जा रहा है।
साथ ही सेंट्रल कंट्रोल रूम से भी निगरानी की जा रही है। गौरतलब है कि जिले के 196 परीक्षा केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं। मूल्यांकन केंद्रों पर बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित है। अब विद्यार्थी परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं।