गाजीपुर में ट्रांसफॉर्मर फटने से 4 लोग झुलसे, संविदा कर्मी फरार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। उसिया गांव के पंचायत भवन के पास 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर फटने से चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
घायलों को पहले दिलदारनगर के इनलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया। शाम 4 बजे हालत बिगड़ने पर चारों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद संविदा कर्मी मंटू मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सेवराई लोकेश कुमार, तहसीलदार सुनील कुमार, सीओ रामकृष्ण तिवारी और थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने झुलसे लोगों के परिजनों और ग्राम प्रधान शम्स तबरेज से मिलकर घटना की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार, पंचायत भवन के पास लगा ट्रांसफॉर्मर कई महीनों से खराब था। रविवार सुबह भदौरा उपकेंद्र पर तैनात संविदा कर्मी मंटू ने पुराने ट्रांसफॉर्मर को उतारकर नया लगवाया। जैसे ही उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति शुरू की गई, ट्रांसफॉर्मर तेज आवाज के साथ फट गया।
इस हादसे में महताब खां (पुत्र तऊवाब), महताब खां (पुत्र स्व. दाऊद खान), साहिल उर्फ अदनान और कृष्ण राय (पुत्र गुड्डू राजभर) झुलस गए। ट्रांसफॉर्मर का गर्म तेल इन लोगों पर गिरा, जिससे ये आग का गोला बन गए। घायलों ने पास के गेहूं के खेत में कूदकर आग बुझाई।
ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश है। घटना के बाद कोई भी बिजली विभाग का अधिकारी न तो मौके पर पहुंचा और न ही अस्पताल गया। अस्पताल में घायलों के स्वजन और ग्रामीणों की भीड़ जमा रही।
ट्रांसफार्मर फटने की घटना के बाद अस्पताल पर पहुंचे सेवराई एसडीएम लोकेश कुमार,तहसीलदार सुनील कुमार व क्षेत्राधिकार रामकृष्ण तिवारी व थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंच झुलसे लोगों का हाल जाना।इसके बाद अधिकारी द्वय घटना स्थल पर भी पहुंचकर जायजा लिया।वही क्षेत्राधिकारी ने कहा कि अगर स्वजन की ओर से कोई तहरीर मिलती है तो आगे की कारवाई की जाएगी।