Today Breaking News

गाजीपुर में मुंडन संस्कार के दौरान 4 डूबे, मल्लाहों ने 3 को बचाया, एक लापता

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में एक परिवार का खुशी का मौका मातम में बदल गया। परिवार गंगा घाट पर मुंडन कराने गया था तभी अचानक नहाने के दौरान एक लड़की सहित 4 लोग डूबने लगे। वहां मौजूद लोगों ने 3 लोगों को बचा लिया लेकिन एक लड़का लापता हो गया। तीनों लोगों की गंभीर हालत देखते हुए परिजनों ने गाजीपुर जिला अस्पताल में भेज दिया।
स्थानीय लोग मल्लाहों की मदद से लापता लड़के को ढूंढ रहे है। घटना की सूचना पर तहसीलदार रामजी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे है। पूरा मामला मुहम्मदाबाद के गौसपुर गंगा घाट का है।

बेलपथार गांव निवासी राजू शर्मा अपनी बेटी का मुंडन संस्कार था। वह अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ कोईला बाबा गंगा तट पर गए थे। पूजन के बाद कुछ लोग गंगा में स्नान करने उतरे। इसी दौरान चार लोग गहरे पानी में चले गए।

डूबने वालों में उपेंद्र शर्मा (40), उनके बेटे रौनक शर्मा उर्फ गोलू (16), शैलेन्द्र उर्फ राजू शर्मा (32) और बरईपार शादियाबाद की रिश्तेदार प्रिया शर्मा (24) शामिल थे। आसपास के लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। उपेंद्र, राजू और प्रिया को बचा लिया गया। लेकिन हाईस्कूल छात्र गोलू गहरे पानी में चले जाने से लापता हो गया।

तीनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें गाजीपुर जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं स्थानीय मल्लाह जाल डालकर गोलू की तलाश कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार रामजी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गंगा तट पर लोगों की भीड़ जमा है।
 
 '