गाजीपुर में नदी में नहाने गए 4 बच्चे, 3 डूबे, 1 का शव मिला, 2 की तलाश में SDRF
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर में बीते सोमवार की शाम गोमती नदी में नहाने के दौरन डूबे ती बच्चों में से दो की खोज मंगलवार को भी जारी है। एसडीआरएफ की टीम सुबह से नदी में तलाश कर रही है। वहीं घटना के कुछ देर बाद ही नदी से बरामद एक बच्चे के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया जा रहा है।
हादसे का शिकार हुए हर्ष (9), ऋषभ (8), दीपांशु (7) और आरके (9) सभी सैदपुर के गौरहट गांव की हरिजन बस्ती के रहने वाले हैं। जो गांव स्थित प्राथमिक पाठशाला में एक ही साथ पढ़ते थे। बीते सोमवार दोपहर करीब 3 बजे स्कूल से लौटने के बाद, चारों दोस्त बिना किसी को बताए नहाने के लिए पास स्थित गोमती नदी में चले गए। नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब रहे एक को बचाने में चारों डूबने लगे। हाथ छूटने के कारण हर्ष सही समय पर तैरकर नदी के किनारे आ गया, बाकी तीनों डूब गए।
घटना के कुछ देर बाद पुलिस ने नदी से दीपांशु का शव बरामद कर लिया। अंधेरा होने के कारण तलाश अभियान रोकना पड़ा। मंगलवार सुबह एसडीआरएफ की 15 सदस्यीय टीम ने तलाश शुरू की। शाम तक ऋषभ और आरके का कुछ पता नहीं चल सका है।
बस्ती में मातम का माहौल है। रिश्तेदार लगातार पीड़ित परिवारों के दुख में शामिल होने उनके घर पहुंच रहे हैं। जहां परिजनों के आंसू रोके नहीं रुक रहे। सबसे बुरा हाल तो घटना का शिकार तीनों बच्चों की मांओं का है। जो रोते-रोते अचेत हो जा रहीं हैं।
खानपुर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार के अनुसार, एसडीआरएफ की मदद से बच्चों की तलाश जारी है। दीपांशु के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।