Today Breaking News

गाजीपुर में बिजली गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दिलदारनगर क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। कर्मा गांव के पास आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।
मृतकों में कर्मा गांव निवासी रवि शंकर कुशवाह (30), उनकी पत्नी सरोज (25) और 7 माह का बेटा अंकुश शामिल हैं। तीनों मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल सरहुला गांव से वापस लौट रहे थे। वे बुधवार को साली के जन्मदिन समारोह में शामिल होने गए थे।

निजी अस्पताल ले गए परिजन कर्मा गांव के मोड़ के पास अचानक तेज बारिश और गरजते बादलों के बीच आकाशीय बिजली गिरी। बिजली की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोग तुरंत उन्हें दिलदारनगर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दिल्ली में चलाते थे कोचिंग यह घटना परिवार के लिए दोहरा झटका है। कोरोना काल में रवि शंकर के पिता महेंद्र कुशवाह की भी मौत हो गई थी। रवि शंकर दिल्ली में कोचिंग चलाते थे, जबकि उनके बड़े भाई संतोष एक फैक्ट्री में काम करते हैं।
 
 '