गाजीपुर में हाईवे की दरार में फंसी बाइक, 3 घायल, 2 की हालत नाजुक
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के रेवतीपुर थाना क्षेत्र में ताड़ीघाट-बारा नेशनल हाईवे पर एक सड़क हादसा हुआ। साईतबांध गांव के पास देर रात तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर होली मिलन समारोह में जा रहे थे।
शिवम (22), अमित यादव (23) और धर्मेंद्र (24) रेवतीपुर गांव में अपनी मौसी के यहां जा रहे थे। हाईवे पर पड़ी दरार में बाइक का पहिया फंस गया। वाहन अनियंत्रित हो गया और तीनों युवक करीब 20 फीट ऊपर उछलकर सड़क पर गिरे। बाइक 50 मीटर तक घिसटती रही।
पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने समय रहते वाहन रोक लिया। घायलों को पहले रेवतीपुर सीएचसी ले जाया गया। वहां से उन्हें गाजीपुर रेफर किया गया।
अमित और धर्मेंद्र की स्थिति बिगड़ने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। दोनों को वेंटिलेटर पर रखा गया है। अमित की छाती में गंभीर चोट आई है। तीनों युवक नोनहरा थाना क्षेत्र के भाला के निवासी हैं।
थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडेय के अनुसार घायलों का इलाज जारी है। हादसे के कारण हाईवे करीब एक घंटे तक बंद रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।