गाजीपुर में MSME कैंप के तहत 250 लोगों को मिला 40 करोड़ का लोन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आयोजित विशेष MSME कैंप में 250 लोगों को 40 करोड़ रुपये से अधिक का लोन वितरित किया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। मुख्य विकास अधिकारी संतोष वैश्य और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के केंद्रीय कार्यालय मुंबई के महाप्रबंधक मनोज कुमार भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया इस माह 75 करोड़ रुपये के ऋण वितरण का लक्ष्य पूरा करेगा। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने कहा कि यह लोन लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने MSME सेक्टर को भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सपना MSME सेक्टर को बढ़ावा दिए बिना पूरा नहीं हो सकता। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया देश के शीर्ष पांच बैंकों में शामिल है। बैंक MSME सेक्टर को सहयोग करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।