गाजीपुर में रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट 212 यात्री पकड़े गए, 1,11,165 रुपये जुर्माना वसूला
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर स्टेशन पर डीडीयू रेल मजिस्ट्रेट के निर्देश पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बेटिकट यात्रियों में अफरातफरी मच गई। चेकिंग अभियान में कई तरह के उल्लंघन पाए गए।
इनमें मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा, महिला कोच में अनधिकृत प्रवेश, पायदान पर यात्रा, अवैध रूप से रेल पटरी पार करना और धूम्रपान करना शामिल था। साथ ही पार्किंग के बाहर अवैध रूप से वाहन खड़े करने वालों पर भी कार्रवाई की गई।
रेलवे अधिनियम के तहत कुल 212 लोगों को गिरफ्तार किया गया। सभी को रेल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। उनसे 1,11,165 रुपये का जुर्माना वसूल करने के बाद रिहा कर दिया गया।
इस अभियान में आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक बाल गंगाधर, जीआरपी के प्रभारी मुन्ना लाल, उप निरीक्षक नवीन कुमार और राजीव कुमार सहित पूरी चेकिंग टीम शामिल रही।