Today Breaking News

गाजीपुर में 1.95 लाख महिलाओं को मिला मुफ्त गैस सिलेंडर, खातों में पहुंची सब्सिडी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने लखनऊ के लोकभवन सभागार से प्रदेश के लाभार्थियों के खातों में मुफ्त गैस सिलेंडर की सब्सिडी राशि भेजी।
गाजीपुर में वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले चरण में अक्टूबर से दिसंबर 2024 तक 1,95,556 लाभार्थियों को सब्सिडी मिली है। दूसरे चरण में जनवरी से मार्च 2025 तक 97,778 लाभार्थियों ने गैस रीफिल का लाभ उठाया है।

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को बलिया से हुई थी। उन्होंने कहा कि पहले महिलाएं लकड़ी और उपले से खाना बनाती थीं। इससे उनका समय भी अधिक लगता था और स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ता था।

गाजीपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जखनिया विधायक बेदी राम और भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह मौजूद रहे। सपना सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है। उन्होंने महिलाओं और बालिकाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की सराहना की।
 
 '