Today Breaking News

गाजीपुर में 18 KM से ज्यादा की दोहरी लाइन का काम संपन्न, इंजीनियर ने की सुरक्षा जांच, इस दिन होगा स्पीड ट्रायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेल यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। औड़िहार-भटनी रेल खंड दोहरीकरण परियोजना के तहत गाजीपुर जिले के दूल्लहपुर-जखनियां-सादात स्टेशनों के बीच 18.51 किमी की दोहरी लाइन का विद्युतीकरण कार्य पूरा हो गया है।
प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल ने आज इस खंड का संरक्षा परीक्षण किया। उन्होंने तीनों रेलवे स्टेशनों और ब्लॉक सेक्शन का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान यार्ड प्लान, पावर सब स्टेशन, विद्युत सिगनलिंग और सभी तकनीकी पहलुओं की जांच की गई। निरीक्षण में सभी कार्य मानकों के अनुरूप पाए गए।

निरीक्षण के समय रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक एस.पी.एस यादव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर आर एन सिंह और मंडल विद्युत इंजीनियर रामदयाल सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

आगामी 25 और 26 मार्च को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण अभय कुमार गुप्ता और मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव इस नए दोहरीकृत खंड का संरक्षा निरीक्षण करेंगे। 26 मार्च को पूरी गति से स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा। रेल प्रशासन ने जनता से अपील की है कि निरीक्षण और स्पीड ट्रायल के दौरान इस नए दोहरीकृत रेलपथ पर न जाएं। साथ ही अपने बच्चों और पशुओं को भी वहां जाने से रोकें।
 
 '