Today Breaking News

गाजीपुर में डायल 112 पुलिस वाहन और बाइक में टक्कर, 3 युवक घायल, 2 की हालत गंभीर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मरदह में हाइवे के पास एक बड़ा हादसा हुआ। पुलिस की 112 नंबर की गाड़ी और एक मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन युवक घायल हो गए।
घटना मेहरलीपुर गांव (जंगीपुर) के तीन युवकों के साथ हुई। विनीत, राजा और अभिषेक एक ही बाइक पर सवार थे। वे पण्डिता गांव में तिलक समारोह से भोजन करके वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही 112 की गाड़ी से उनकी टक्कर हो गई।

हादसे में तीनों युवक घायल हो गए। उनकी मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। 112 नंबर का वाहन भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गया।

टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। प्रशासन की मदद से घायलों को मरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद दो युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सा प्रभारी ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवकों का कहना है कि वे सड़क के अपनी तरफ खड़े थे, जब पुलिस की गाड़ी ने उन्हें टक्कर मारी।

मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 
 '