गाजीपुर में एक ही गांव के 11 युवाओं का यूपी पुलिस में चयन, जश्न का माहौल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दिलदारनगर क्षेत्र में स्थित ग्राम फूली के लिए गौरव का क्षण है। गांव के 11 युवाओं का उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर चयन हुआ है।
चयनित युवाओं में सैफ राइन, अजय यादव, बृज मोहन यादव, आलोक यादव उर्फ ददन, अजीज अंसारी, बलवंत कुशवाहा, शमीम खान, फैयाज खान, रामभजन राजभर और परमेंद्र राजभर शामिल हैं। परमेंद्र राजभर का ननिहाल भी फूली गांव में है और उन्होंने फूली गांव में हीं रहकर परीक्षा की तैयारी की।
इस सफलता के बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल है। चयनित अभ्यिर्थियों को बधाई देने का सिलसिला जारी है। बधाई देने वालों में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विजय यादव, फूली ग्राम सभा उत्थान समिति के अध्यक्ष विनोद पांडेय प्रमुख हैं।
इसके अलावा हदीश, जवाहिर राजभर, मनीष यादव, रईसउल हुदा, अवधेश पाल, गुलाब राम, मिस्बाह, दिनेश, राजू, रामनारायण यादव, मनोज यादव, पूर्व ग्राम प्रधान प्रत्याशी चुन्नू अंसारी, अनिल पांडे और राजन श्रीवास्तव ने भी सभी चयनित युवाओं को बधाई दी है।