गाजीपुर में शांतिभंग मामले में 11 गिरफ्तार, आरोपियों पर की 151 के तहत कार्रवाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने विभिन्न स्थानों से 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली क्षेत्र में आपसी विवाद और शांतिभंग के आरोप में यह कार्रवाई की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 151 के तहत कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गोड़ा देहाती के रामाश्रय बिंद, विनोद बिंद, तेजबहादुर बिंद और अरुण बिंद शामिल हैं। औरंगाबाद से रामभजन बिंद, अभिषेक बिंद, महेंद्र उर्फ डब्लू बिंद और अरुण बिंद को गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा तलवल से विरेंद्र प्रजापति और रामनाथ प्रजापति तथा नौकापुरा से आकाश शर्मा को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।