Today Breaking News

गाजीपुर में टीबी मुक्त हुईं 104 ग्राम पंचायतें, DM ने ग्राम प्रधानों को किया सम्मानित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में विश्व टीबी दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि सामने आई है। जिले में इस वर्ष 104 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सभी टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों को महात्मा गांधी की प्रतिमा और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पिछले वर्ष 12 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित की गई थीं। इस वर्ष 10 ग्राम पंचायतों को सिल्वर श्रेणी में और 94 को रजत श्रेणी में चयनित किया गया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने 5 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की। साथ ही, टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली देने वाले निक्षय मित्रों को भी सम्मानित किया गया। 100 दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान में नि:शुल्क एक्स-रे सेवाएं प्रदान करने वाले विनय कुमार यादव को विशेष सम्मान दिया गया।
राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, राघवेन्द्र शेखर सिंह, अनुराग पांडेय, सुनील वर्मा समेत कई स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने क्षयरोग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कुमार सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी और विभिन्न स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
 
 '