मारपीट के मामले में 10 हिरासत में, दो संप्रदायों के बीच हुई थी जमकर मारपीट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के कोतवाली नगर के दलाल घाट के फराज टोला में रविवार की रात दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प और पत्थरबाजी की घटना के मामले में 10 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस घटना में तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
![]() |
आजमगढ़ में दो पक्षों के बीच विवाद |
जिनका मेडिकल कर लिया गया है। जिले के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है जिसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जिले में कहीं पर भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी तरह की दिक्कत नहीं है।
जिले में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं जिससे कि किसी तरह से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने न पाए। जिला प्रशासन ने देर रात्रि एक ट्रक पीएससी बुला ली थी। जिले में रमजान के महीने में किसी तरह का सांप्रदायिक सौहार्द्ध न बिगड़ने पाए ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने मिले इनपुट के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक तैयारी कर ली है।
![]() |
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल बोले 10 आरोपी हिरासत में। |
आजमगढ़ जिले के कोतवाली नगर के दलाल घाट के फराज टोला के रहने वाले सभासद मिथुन के घर की महिला को लेकर यह पूरा विवाद बताया जा रहा है। इस बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि इमरान और रिजवान सभासद के घर की महिला से बात करते थे। जिसको लेकर पहले भी कई बार विरोध हो चुका है और इस मामले में समझौता भी हुआ है।
इसी बात को लेकर रविवार शाम को भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और दोनों पक्षों की तरफ से जमकर ईंट पत्थर चले। इस घटना में दोनों पक्षों की तरफ से लोग घायल भी हुए हैं।