गाजीपुर में मेमू ट्रेन के आगे कूदा युवक, दोनों पैर कटे; जिला अस्पताल में भर्ती
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां में आज सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दिलदारनगर-तारीघाट रेल खंड पर एक 32 वर्षीय युवक ने चलती मेमू ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। हादसे में युवक के दोनों पैर कट गए।
घटना लेवल क्रॉसिंग 9 के पास होम सिग्नल के समीप हुई। युवक की पहचान छोटू प्रजापति के रूप में हुई है, जो देवा बैरनपुर जमानियां कोतवाली का रहने वाला है,उसकी पहचान उसके भतीजे और राजकीय पशु अस्पताल में पशु मित्र के पद पर कार्यरत रंजीत प्रजापति ने किया है।
स्थानीय लोगों ने तुरंत तारीघाट स्टेशन, आरपीएफ और सुहवल थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घायल युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
छोटू के भतीजे रंजीत प्रजापति ने बताया कि उनके चाचा की शादी दस साल पहले रंजना से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं - एक बेटा और एक बेटी। कुछ समय पहले उनकी पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई। इसके बाद से वह मानसिक तनाव में थे। कमजोर आर्थिक स्थिति ने भी उनकी परेशानी बढ़ा दी थी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया।