गाजीपुर में चलती ट्रेन से गिरा युवक, RPF ने अस्पताल पहुंचाया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर स्टेशन पर शनिवार दोपहर करीब 1:30 प्लेटफार्म नंबर तीन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस से उतरते समय 26 वर्षीय मार्कण्डेय प्रजापति चलती ट्रेन से गिर गए। मार्कण्डेय सिधौना, थाना खानपुर के रहने वाले हैं।
RPF के उप निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि युवक बिहिया से दिलदारनगर की यात्रा कर रहा था। दिलदारनगर स्टेशन पर हड़बड़ी में विपरीत दिशा में चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश के दौरान वह गिर गया।
घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। घायल युवक को तुरंत नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। RPF ने युवक के परिजनों को घटना की सूचना दी और उनका सामान सुरक्षित उनके घर वालों को सौंप दिया।