Today Breaking News

गाजीपुर में युवक ढाबे पर लड़खड़ाकर गिरा, डॉक्टर ने मृत घोषित किया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गोरखपुर-वाराणसी हाईवे स्थित सैदपुर के एक ढाबे पर बुधवार को एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान असम के सोनितपुर जिले के ढेकियाजूटी गांव निवासी गनेश कानू (54) के रूप में हुई है। ढाबा मालिक राम नगीना यादव के अनुसार, गनेश मंगलवार से छुट्टी पर था।
बुधवार दोपहर को वह नशे की हालत में ढाबे पर लौटा। इस दौरान वह लड़खड़ाकर गिर गया। उसे खाट पर लिटाया गया, लेकिन कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। गंभीर स्थिति को देखते हुए गनेश को तुरंत सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सैदपुर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी भेज दिया है। गुरुवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है।
 
 '