Today Breaking News

चित्रकूट में गाजीपुर के युवक की ट्रेन से गिरकर मौत, घर में कोहराम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. चित्रकूट में एक दर्दनाक घटना में गाजीपुर के दिलदारनगर फतेहपुर निवासी अमित यादव की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मंगलवार शाम को हुई इस घटना की जानकारी परिवार को बुधवार सुबह मिली, जिससे घर में कोहराम मच गया।
मृतक की फाइल फोटो
अमित चार दिन पहले अपने एक दोस्त के साथ हैदराबाद गए थे, लेकिन दो दिन बाद ही वह घर लौटने के लिए निकल गए। दुर्भाग्यवश, चित्रकूट में ट्रेन से गिरने से उनकी मौत हो गई। मृतक के पिता रामअवध यादव सेना से सेवानिवृत्त हैं। पुत्र की असामयिक मौत की खबर सुनकर वे टूट गए और नियति को कोसते हुए रो पड़े।

अमित की पत्नी रिंकी की हालत भी गंभीर है और वह बेसुध हो गई। घर में महिलाओं का करुण क्रंदन सुनकर पूरा माहौल गमगीन हो गया। अमित दो भाइयों में छोटे थे। उनके बड़े भाई अशोक सीआईएसएफ में कार्यरत हैं, जो घटना के समय छुट्टी पर घर आए हुए थे।

सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि अमित अपने पीछे तीन वर्ष के पुत्र और दो वर्ष की पुत्री को छोड़ गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजन चित्रकूट के लिए रवाना हो गए। इस दुखद घटना की खबर सुनकर आसपास के लोग भी शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए परिवार के घर पहुंचे।
 
 '