गाजीपुर में ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक की मौत, चालक कूदकर भागा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। बीते शुक्रवार की देर रात नवली गांव के इंटर कालेज के पास ताड़ीघाट-बारा 124 सी नेशनल हाईवे पर यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान विजय बनवासी के रूप में हुई है, जो करवनिया थाना गहमर का निवासी था।
घटना के समय सरिया से लदा ट्रैक्टर भदौरा से रेवतीपुर की ओर जा रहा था। इंटरकालेज के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। खतरा भांपते हुए चालक ने चलती गाड़ी से छलांग लगा दी और फरार हो गया। इससे पहले कि मजदूर कुछ समझ पाता, ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे खाई में पलट गई और वह उसके नीचे दब गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल मजदूर को ट्राली के नीचे से निकाला गया। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को पहले रेवतीपुर सीएचसी ले गए। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया और परिजनों को सूचित किया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।