Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में अफसरों को मिले कड़े निर्देश, CM योगी ने कहा- सड़क पर नजर आएं वरिष्ठ अधिकारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. महाकुंभ में श्रद्धालुओं की लगातार उमड़ती भीड़ से प्रयागराज व आसपास के जिलों में जाम की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की जवाबदेही तय की है। योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यातायात प्रबंधन के लिए वे खुद सड़क पर नजर आएं।
कहा, महाकुंभ मेला क्षेत्र, प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी व आसपास के जिलों में कहीं जाम न लगे। इसके लिए अधिकारी फील्ड पर उतरकर खुद व्यवस्थाओं को देखें। इसके लिए हर स्तर पर जवाबदेही भी तय की जाए।

योगी ने अपने सरकारी आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां जाम लगे, वहां के अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। यातायात प्रबंधन को लेकर किसी भी स्तर पर कहीं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।

योगी ने इससे पूर्व वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी पूरे प्रदेश में यातायात व्यवस्था को लेकर हर स्तर पर पूरी सतर्कता बरते जाने का कड़ा निर्देश दिया था। महाकुंभ में आ रहे श्रद्धालुओं के कारण बीते दिनों प्रयागराज समेत अन्य जिलों में भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिसके बाद हाईवे समेत सभी प्रमुख मार्गाें पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई थी।

50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, योगी ने दी बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पुण्य की डुबकी लगाने पर सभी को बधाई दी है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा...भारत की आध्यात्मिकता, एकात्मता, समता और समरसता के जीवंत प्रतीक महाकुंभ प्रयागराज में अब तक पावन त्रिवेणी में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

उन्होंने आगे लिखा...भारत की कुल जनसंख्या में 110 करोड़ नागरिक सनातन धर्मावलंबी हैं और उसमें से 50 करोड़ से अधिक नागरिकों द्वारा संगम में पवित्र स्नान उत्कृष्ट मानवीय मूल्यों की श्रेष्ठतम अभिव्यक्ति महान सनातन के प्रति दृढ़ होती आस्था का परिचायक है।

वास्तविक अर्थों में भारत की लोक आस्था का यह अमृतकाल है। एकता और आस्था के इस महायज्ञ में पवित्र स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त करने वाले सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन!

मानवता के इस महोत्सव के सकुशल आयोजन में सहभागी महाकुंभ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुंभ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद तथा प्रदेशवासियों को बधाई! भगवान तीर्थराज प्रयाग सभी की मनोकामना पूर्ण करें!
 
 '