Today Breaking News

गाजीपुर में महिला को जबरन गाड़ी में बिठाने की कोशिश कर की अश्लील हरकत, FIR दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है। महिला ने थाने में दी गई शिकायत में बताया कि यह घटना 17 सितंबर 2024 की है।
प्रतिकारात्मक फोटो
महिला ने बताया कि उस दिन सिर दर्द की वजह से वह नजदीकी मस्जिद में झाड़-फूंक कराने गई थी। मस्जिद के पास नीम के पेड़ के नीचे लाखा खां पुत्र असमत खां ने उसे बुलाया। आरोप है कि लाखा खां ने उससे अश्लील बातें करनी शुरू कर दीं।

महिला के विरोध करने पर आरोपी ने उसे मारा और गालियां दीं। जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पहले भी कई बार ऐसी हरकतें कर चुका है। एक बार जब वह दिलदारनगर कस्बा गई थी, तब भी आरोपी ने उसे रास्ते में रोका और जबरन गाड़ी में बिठाने की कोशिश की। विरोध करने पर अश्लील हरकतें की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
 '