महाकुंभ में परिवार से बिछड़ी बिहार की महिला को गाजीपुर पुलिस ने 24 घंटे में परिजनों को ढूंढ़कर सौंपा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान के दौरान संगम तट पर हुई भगदड़ में अपने परिवार से बिछड़ गई बिहार की एक महिला को गाजीपुर पुलिस ने सकुशल उनके परिजनों तक पहुंचाया। बिहार के मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर बेला गांव की रहने वाली सुनीला देवी 29 जनवरी को गाजीपुर के एक व्यक्ति द्वारा थाना सैदपुर लाई गईं।
सैदपुर थाना प्रभारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बिहार के श्रीनगर थाने से संपर्क कर महिला के परिजनों को सूचित किया। इस दौरान पुलिस ने महिला की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा। महिला कांस्टेबल रोली और महिला हेड कांस्टेबल नम्रता सोनकर की निगरानी में उन्हें रखा गया। पुलिस ने उनके भोजन और आराम की भी पूरी व्यवस्था की।
पुलिस के प्रयासों से 24 घण्टे के अंदर महिला के पति रुद्रानंद झा, पुत्र राजेश झा और अन्य परिजन थाने पहुंचे। पुलिस ने सुनीला देवी को सकुशल उनके परिवार को सौंप दिया। परिजनों ने अपनी खोई हुई महिला को सुरक्षित पाकर सैदपुर पुलिस की प्रशंसा की।