भूखा-प्यासा रहने से बिगड़ी महिला की हालत, मौत; मायके जाने की कर रही थी जिद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान निक्की मिश्रा के रूप में हुई है। निक्की की शादी 9 फरवरी 2020 को देवखरी निवासी कौशल मिश्रा से हुई थी। मृतका के भाई आशीष मिश्रा ने जीजा कौशल और ससुर नंदू मिश्रा पर बहन की हत्या का आरोप लगाया है।
उन्होंने चिरैयाकोट थाने में तहरीर दी है। ससुराल पक्ष का कहना है कि निक्की कई दिनों से मायके जाने की जिद कर रही थी। जब उसे मायके नहीं भेजा गया तो उसने खाना-पीना छोड़ दिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। रविवार को उसे जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शुरू की पूछताछ मृतका के दो बच्चे हैं - एक चार साल का पुत्र और 6 माह की पुत्री। घटना की सूचना मिलते ही मुहम्मदाबाद गोहना के सीओ शीतला प्रसाद पांडेय और चिरैयाकोट एसओ योगेश यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पुलिस ने शक के आधार पर मृतका के पति और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।