गाजीपुर में अवैध तमंचा और कारतूस के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कई आपराधिक मामलों में वांछित शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. इराज राजा के निर्देशन में चल रहे अभियान के दौरान भुड़कुड़ा पुलिस को यह सफलता मिली।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोतवाल तारावती यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तालगांव स्थित बेसों नदी पुल के पास घेराबंदी कर आरोपी आमिर अली को गिरफ्तार किया। आमिर पड़री गांव का रहने वाला है। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस के अनुसार, आमिर अली एक खतरनाक अपराधी है, जिसके खिलाफ भुड़कुड़ा और सादात थाने में आर्म्स एक्ट, गुंडागर्दी और गैंगस्टर एक्ट समेत छह से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।