उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट, 4 घंटे में 5 डिग्री पारा गिरा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यूपी में दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा। गुरुवार देर रात मेरठ और हापुड़ में बारिश के साथ ओले गिरे। गाजियाबाद, सहारनपुर समेत पश्चिमी प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।
अचानक ओले गिरने और बारिश होने से न्यूनतम तापमान 4 घंटे में 5 डिग्री तक गिर गया। गुरुवार को वाराणसी प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। अधिकतम तापमान 32°C दर्ज किया गया। सबसे ठंडा शहर बहराइच रहा। यहां न्यूनतम तापमान 10.4°C दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में बांदा में 9MM बारिश हुई।
इन जिलों में बारिश होने का अलर्ट
मौसम विभाग ने गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में आज बिजली गिरने और बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वाराणसी के मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ 22 फरवरी की दोपहर तक सक्रिय रहेगा। 24 फरवरी के बाद गर्मी फिर से बढ़ेगी तापमान में इजाफा होगा।