गाजीपुर में युवक की मौत के बाद हंगामा, पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर के नंदगंज थानाक्षेत्र के कुंवरपुर गांव में एक घटना सामने आई है। पुलिस ने बताया कि शनिवार की देर रात कुंवरपुर हाईवे पर एक ट्रैक्टर ने 22 वर्षीय युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक शमशेर बनवासी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार की शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
शव मिलने के बाद परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई। उन्होंने सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
नंदगंज थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार ने स्पष्ट किया कि यह एक दुर्घटना है। उन्होंने कहा कि हत्या की आशंका जता रहे लोगों को समझा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।