Today Breaking News

विधानसभा में गरजे CM योगी...भव्य आयोजन अपराध, तो यह अपराध करेंगे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष के लोग जब सनातन धर्म, मां गंगा, भारत की आस्था, महाकुम्भ के खिलाफ अनर्गल प्रलाप और झूठा विडियो दिखाते हैं तो वे 56 करोड़ लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं। सनातन के आयोजन को भव्यता से करवाना क्या कोई अपराध है? अगर है तो यह अपराध हमारी सरकार कर रही है और आगे भी करेगी। उन्‍होंने कहा, किसी भी महान कार्य को तीन अवस्थाओं से होकर गुजरना पड़ता है। उपहास, विरोध और स्वीकृति। विपक्ष ने पहले महाकुंभ आयोजन का उपहास किया, फिर विरोध किया और अब स्वीकृति भी दे रहे हैं। विपक्ष भी मान रहा हैं कि महाकुंभ में इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम हुआ है।
विधानसभा में बुधवार को महाकुंभ पर विपक्ष के कार्यस्थगन प्रस्ताव के दौरान बोलते हुए योगी ने आरोपों के जवाब भी दिए। उन्होंने 2013 और 2025 के आयोजनों के तुलनात्मक आंकड़े भी रखे। योगी ने विपक्ष से कहा कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत और सनातन को बदनाम मत कीजिए।

सीएम ने 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन हुई दुर्घटना का जिक्र करते हुए कहा कि बैरिकेड टूटने के कारण हुई भगदड़ में 66 श्रद्धालु चपेट में आ गए थे। सरकार की त्वरित कार्रवाई से 36 घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया और 30 श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई। इनमें 29 की पहचान कर ली गई है। उस दिन अन्य स्थानों पर कुछ प्रेशर पॉइंट बने हुए थे, जहां कुछ लोग घायल हुए। सभी को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया, उनमें भी 7 लोगों की मौत हुई थी। इलाज के लिए भर्ती 36 श्रद्धालुओं में से 35 को घर वाले ले जा चुके हैं। एक का इलाज चल रहा है। भगदड़ की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया गया है। कोई गुनाहगार हुआ तो बख्शा नहीं जाएगा। वह कहीं भी हो, कितनी भी बड़ा क्यों न हो, किसी भी स्थिति में हो, बचेगा नहीं।

विपक्ष के आरोपों पर योगी ने कहा कि महाकुंभ में अगर VIP कल्चर होता तो 56 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा पाते? सपा के कुछ नेताओं का अमृत स्नान पर सवाल उठाना केवल झूठा प्रचार है। सभी प्रमुख 13 अखाड़ों के संतों ने विधिवत रूप से निर्धारित स्नानों में भाग लिया और इसे पूरे विश्व ने देखा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ राजनेता महाकुम्भ जैसे पवित्र आयोजन को राजनीतिक लाभ के लिए बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

यूपी का सबसे बड़ा बजट आज
योगी सरकार बुधवार को बजट पेश करेगी। यूपी का यह सबसे बड़ा बजट होगा, जिसका आकार 8 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक होने की उम्मीद है। सुबह कैबिनेट की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगेगी। सूत्रों का कहना है कि बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, गरीब कल्याण, सामाजिक पेंशन से जुड़ी योजनाओ, गांव-किसान से जुड़े कार्यक्रमों को और विस्तार दिया जाएगा। 40 से 50 हजार करोड़ रुपये की नई योजनाओं की भी घोषणा हो सकती है। इसमें जीरो पावर्टी अभियान, जल संरक्षण, लिंक एक्सप्रेसवे, उद्यम व स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं का खाका शामिल है।
 
 '