यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की दौड़ से पहले अभ्यर्थियों की दोहरी जांच, कड़े सुरक्षा प्रबंध किए जाने के निर्देश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों के लिए चल रही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) 10 फरवरी से कड़े सुरक्षा घेरे में होगी।
अभ्यर्थियों की दोहरी चेकिंग के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। बायोमेट्रिक चेकिंग भी होगी। 12 पीएसी वाहिनियों में दौड़ के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
चालीस हजार अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र होंगे अपलोड
पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने पहले चरण में लगभग 1.20 लाख अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए हैं, जिनकी दाैड़ 10 फरवरी से शुरू होगी। दूसरे चरण में करीब चालीस हजार और अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर 10 फरवरी को अपलोड होंगे।
पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़, 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर, आठवीं वाहिनी पीएसी बरेली, नौवीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर, 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर, 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, छठवीं वाहिनी पीएसी मेरठ, 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद, 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ व 39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर में शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपने वैद्य मूल पहचान पत्र (ई-आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस) व मूल आधार कार्ड के साथ उपस्थित होना होगा।
डीएलएड प्रशिक्षु 17 फरवरी से करेंगे स्कूलों का निपुण मूल्यांकन
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के कक्षा एक व कक्षा दो के विद्यार्थियों का निपुण मूल्यांकन 17 फरवरी से शुरू होगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षु विद्यालयों में जाएंगे।
यह छात्रों की गणित व भाषा में दक्षता को आंकेंगे। प्रत्येक स्कूल में 24 छात्रों का मूल्यांकन अनिवार्य रूप से किया जाएगा। अगर दोनों कक्षाओं में इससे कम विद्यार्थी हैं तो सभी का निपुण मूल्यांकन किया जाएगा।
डीएलएड प्रशिक्षुओं को एक विद्यालय का मूल्यांकन करने पर 250 रुपये मानदेय दिया जाएगा। निपणु मूल्यांकन की गुणवत्ता को आंकने के लिए विद्या समीक्षा केंद्र की मदद से निगरानी की जाएगी।
विद्यालयों की जियो फेंसिंग कराई गई है। छात्र-छात्राओं का नाम पुकारने के साथ-साथ मूल्यांकन के समय छात्रों के साथ फोटो लेंगे। आंकलन के समय विद्या समीक्षा केंद्र से डीएलएड प्रशिक्षुओं को वीडियो काल भी की जाएगी। गणित व भाषा में छात्र अगर 75-75 प्रतिशत सवालों का सही जवाब देते हैं तो उन्हें निपुण विद्यार्थी घोषित किया जाएगा।