Today Breaking News

यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज से, CM ने विपक्ष से की ये अपील

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सोमवार को सर्वदलीय बैठक में नेता सदन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष से सदन चलाने में सहयोग करने की अपील की। सभी दलीय नेताओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जनहित के मुद्दों को सदन में रखें एवं स्वस्थ चर्चा करके प्रदेश में विकास को और गति प्रदान करने में भागीदार बने। विधानसभा अध्यक्ष ने भी सभी नेताओं से सदन के सुचारू संचालन के लिए सहयोग मांगा।
विधान भवन में हुई बैठक में सीएम ने कहा कि सदन में स्वस्थ चर्चा होनी चाहिए। इससे प्रदेश के विकास के साथ ही जनता की समस्याओं का समाधान भी होता है। जनता के हित से जुड़े हर मुद्दों पर सदन में सुचारू रूप से चर्चा करना सभी जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी दलों के नेताओं से सदन के संचालन में किसी प्रकार की बाधाएं न आने देने की भी अपील की।

मुख्यमंत्री ने सत्र के सुचारु संचालन में सत्ता पक्ष का पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पक्ष एवं विपक्ष के सहयोग से ही सदन को सुचारु रूप से चलाया जा सकता है। सभी दलों ने सदन की कार्यवाही के निर्बाध संचालन में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

बैठक में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा, सुभासपा विधायक बेदी राम, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी से विनोद सरोज, अपना दल (सोनेलाल) के राम निवास वर्मा, राष्ट्रीय लोकदल के प्रदीप कुमार सिंह उर्फ गुड्डू चौधरी, निषाद पार्टी के रमेश सिंह भी मौजूद रहे।

विधानमंडल के दोनों सदनों में विपक्ष के हमले से निपटने को लेकर मुख्यमंत्री ने भी मंत्रियों के साथ ही भाजपा और सहयोगी दलों के विधायकों को पूरी तैयारी से सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है। सीएम ने खास तौर से मिल्कीपुर की जीत और महाकुंभ से जुड़े मुद्दे उठने पर उसका सकारात्मक तरीके से जवाब देने को कहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के हर सवाल का सही जवाब देने के लिए पूरी तैयारी से सदन में आएं।

मुख्यमंत्री सोमवार को लोकभवन में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में सदन में विपक्ष को घेरने की रणनीति पर चर्चा की। मंत्रियों के अलावा भाजपा संगठन और सहयोगी दलों के विधायकों की मौजूदगी में सीएम ने मंत्रियों से कहा कि विपक्ष या सदन के सदस्य द्वारा यदि नियम-51 के तहत सवाल पूछे जाएं तो उसका संतोषजनक जवाब दें। बैठक में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने भी मंत्रियों और विधायकों विपक्ष के सवालों पर संयमित रहने और सदन की गरिमा के मुताबिक बोलने का सुझाव दिया।

बैठक में भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल ने कहा कि भाजपा और सहयोगी दल के सभी विधायकों को एकजुट होकर सदन में सरकार का पक्ष मजबूती से रखने का सुझाव दिया। बैठक में दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के अलावा सभी मंत्री, सुभासपा, रालोद और अपना दल (एस) के सभी विधायक भी मौजूद रहें।

सपा विधानमंडल की बैठक, सदन में छाया रहेगा महाकुंभ
विधानमंडल के बजट सत्र को लेकर मंगलवार को सपा विधानमंडल दल की बैठक हुई। जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। बैठक में तय हुआ कि महाकुंभ को लेकर सरकार को सदन के अंदर घेरा जाएगा। कुंभ की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर लोग स्नान नही कर पाए हैं। सदन के अंदर कुंभ की तारीख बढ़ाने की मांग की जाएगी। कुंभ की अव्यवस्थाओं पर सवाल उठाए जाएंगे। साथ ही कुंभ में भगदड़ में मारे गए लोगों की सही संख्या का मुद्दा भी सपा विधायक दोनों सदनों में उठाएंगे। मृतकों के सही आंकड़े अभी तक नहीं बताने का मुद्दा उठाया जाएगा। साथ ही किसानों, युवाओं और कानून व्यवस्था के मुद्दे भी छाये रहेंगे।

डीजीपी प्रशांत कुमार और एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने मंगलवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के दृष्टिगत विधानभवन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
 
 '