Today Breaking News

गाजीपुर में ओमप्रकाश राजभर बोले- सुहेलदेव के नाम से बुखार भागता है, ऊर्जा मिलती है

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बरेंदा गांव में राजा सुहेलदेव की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने राजा सुहेलदेव की महानता का वर्णन करते हुए कहा कि उनका नाम लेने मात्र से ऊर्जा का संचार होता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजभर ने कहा कि कहा कि जिस तरह हनुमान जी का नाम लेने से भूत भागता है वैसे ही सुहेलदेव जी का का नाम लेने से बुखार भागता है, ऊर्जा मिलती है। हमने कुछ नहीं किया लेकिन महाराजा सुहेलदेव के नाम पर लाखों नेता पैदा कर दिया।

उन्होंने अपने राजनीतिक प्रभाव का जिक्र करते हुए बताया कि सुहेलदेव के वंशज होने के नाते जब सदन में मैं बोलता हूं तो मुख्यमंत्री और स्पीकर कहते हैं अब चुप हो जाओ राजभर बोल रहे हैं। कहा कि राजनीति के क्षेत्र में आज यूपी से ज्यादा बिहार गर्म है। कार्यक्रम में कई प्रमुख नेता और स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद थे, जिनमें धर्मेंद्र सिंह, प्रधान राजबहादुर सिंह, उमरावती सिंह, राजू राजभर, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राजभर प्रमुख थे।
 
 '